जयपुर

राजस्थान क्राइम: पुलिस इंस्पेक्टर के घर में चोरी, परिजन गए हुए थे गांव

राजस्थान में पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी का मामला सामने आया है।

जयपुरOct 31, 2024 / 09:07 am

Santosh Trivedi

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के शिवदासपुरा थाना इलाके में पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी का मामला सामने आया है। परिवार के गांव जाने पर सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और अलमारी से हजारों रुपए कैश और कीमती सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चंदलाई रोड शांति वाटिका निवासी पुलिस निरीक्षक चन्द्र प्रकाश के घर चोरी हुई है। वह वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात हैं। पिछले करीब 20 दिन से उनका परिवार गांव गया हुआ था।
परिवार के यहां नहीं होने के कारण वह भी दो दिन घर नहीं आए। पीछे से बदमाशों ने चोरी की नीयत से सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी में रखे 20 हजार रुपए व कीमती सामान चोरी कर ले गए।
बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी और उसकी डीवीआर को भी तोड़ दी। सोमवार रात करीब 11 बजे घर लौटे तो चोरी का पता चला। पुलिस ने चोरी की सूचना पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान क्राइम: पुलिस इंस्पेक्टर के घर में चोरी, परिजन गए हुए थे गांव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.