जयपुर

मेयर Munesh Gurjar की बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने दिया नोटिस; पति की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

Heritage Mayor Munesh Gurjar : रिश्वत मामले में अब स्वायत्त शासन विभाग ने महापौर मुनेश गुर्जर को नोटिस जारी कर दिया है।

जयपुरSep 12, 2024 / 08:37 am

Supriya Rani

Jaipur News : सरकार ने हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर को नोटिस जारी किया है। नोटिस में मुनेश से उन पर लगे आरोपों को लेकर तीन दिन में जवाब मांगा है। स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) ने महापौर मुनेश को नोटिस जारी कर प्रकरण से संबंधित सभी तथ्य व दस्तावेज के साथ लिखित जवाब मांगा है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि तीन दिन में महापौर की ओर से कोई जवाब नहीं दिया तो जांच पूरी कर ली जाएगी।

यह भी कहा

नोटिस में कहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पट्टा जारी करने के बदले रिश्वत लेने में आरोप प्रमाणित माने हैं। नोटिस में महापौर के पति सुशील गुर्जर को एसीबी की ओर से गिरफ्तार करने का हवाला भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें

हैरान कर देंगी राजस्थान की ये तस्वीरें, स्कूल से लेकर कक्षाओं तक लबालब पानी, छतों से टपकता पानी और रिसती दीवारों के बीच पढ़ रहे बच्चे

Hindi News / Jaipur / मेयर Munesh Gurjar की बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने दिया नोटिस; पति की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.