जयपुर

WhatsApp पर नोटिफिकेशन आया, खोला तो सामने था बहन का अश्लील Video… फिर भाई ने जो किया…

Video Viral: वीडियो में सोनू भी दिख रहा था। लेकिन उसके बाद उसने वीडियो को एडिट कर दिया और खुद का चेहरा छुपा दिया। फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया।

जयपुरNov 07, 2024 / 12:11 pm

JAYANT SHARMA

 jaipur News: गांधी नगर थाना इलाके में रहने वाली एक युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। उसने अपने ब्वायफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसका नाम सोनू है और अब पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ये वीडियो उन गु्रप में भी शेयर कर दिए गए जिनमें युवती के भाई जुड़े हुए हैं। वीडियो भाईयों तक पहुंचे तो मामला खुलकर सामने आया।
पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से धौलपुर की रहने वाली है और गांधी नगर इलाके में किराये से रह रही है। उसकी पहचान कुछ समय पहले सोनू नाम के युवक से हुई थी और उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। पीडिता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सोनू ने धोखे से संबध बनाए और उसके बाद वीडियो बना लिया। वीडियो में सोनू भी दिख रहा था। लेकिन उसके बाद उसने वीडियो को एडिट कर दिया और खुद का चेहरा छुपा दिया। फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वाट्सएप के जिन ग्रुप में ये वीडियो डाला गया उस गु्रप में पीडिता के भाई भी जुड़े हुए हैं। उन तक वीडियो पहुंचा तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हो सका है। जब मामला पीडिता तक पहुंचा और पीडिता ने सोनू से इस बारे में बातचीत की तो उसने मारपीट करने और देख लेने की धमकी दे डाली। पीड़िता के भाई ने जब सोनू से बात की तो सोनू ने उनको भी मारने की धमकी दी। अब मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने रेप, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में सोनू मीणा पर केस दर्ज किया है।

Hindi News / Jaipur / WhatsApp पर नोटिफिकेशन आया, खोला तो सामने था बहन का अश्लील Video… फिर भाई ने जो किया…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.