डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अकील अहमद (43) नूंह हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग राज्यों से चोरी की तीन एसयूवी कारें बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि, 27 मई की रात को वैशाली नगर इलाके से दो एसयूवी कार चोरी हुई थी। इससे पहले अप्रेल में जवाहर नगर इलाके से एसयूवी कार चोरी हुई थी।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर रूट मैप तैयार कर आरोपी अकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश और हरियाणा से तीन एसयूवी कार बरामद कर ली। गिरोह का सरगना अकील अहमद ने एमटेक कर रखा है। आरोपी को पकडऩे में वैशाली नगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, चित्रकूट थाने के हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, तकनीकी शाखा के राजमहेन्द्र और कांस्टेबल आशिष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें