जयपुर

Rajasthan Crime : जयपुर में लोग बनाते रहे वीडियो, 5 नकाबपोश आए, एटीएम उखाड़ ले उड़े

Rajasthan Crime : दुस्साहस। जयपुर के करधनी स्थित गोकुलपुरा फाटक के पास बुधवार सुबह एसयूवी से आए पांच नकाबपोश एक एटीएम उखाड़ ले गए। कमाल की बात है यह है कि जिस समय बदमाश एटीएम उखाड़ रहे थे, उस समय रेलवे ट्रैक के पास घूम रहे लोग उनका वीडियो बना रहे थे। किसी ने भी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने की जहमत नहीं उठाई। करधनी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

जयपुरAug 08, 2024 / 01:11 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Crime

Rajasthan Crime : जयपुर में करधनी स्थित गोकुलपुरा फाटक के पास बुधवार अलसुबह एसयूवी से आए पांच नकाबपोश एक एटीएम उखाड़ ले गए। जिस समय एटीएम उखाड़ रहे थे, उस समय रेलवे ट्रैक के पास घूम रहे लोग उनका वीडियो बना रहे थे। आस-पास लोगों के होने के बाद भी बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते रहे। इसी दौरान किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश एटीएम उखाड़ गाड़ी में ले गए। उधर, पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई लेकिन देर रात तक उनका पता नहीं चल पाया। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल बदमाशों का रूट मैप तैयार कर रही है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। एटीएम कंपनी के कर्मचारी भांकरोटा निवासी सुमेश चौधरी ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

एटीएम को रस्सी से बांध कर उखाड़ा, गाड़ी में रखकर भाग गए

पुलिस के मुताबिक गोकुलपुरा फाटक के पास यह एटीएम झोटवाड़ा निवासी रवींद्र सिंह ने कंपनी से फ्रेंचाइज लेकर लगा रखा है। एटीएम में 4 लाख 41 हजार 500 रुपए भरे थे। पांच बदमाश एसयूवी में अलसुबह पांच बजे गोकुलपुरा फाटक पहुंचे। बदमाशों ने एटीएम बूथ का पहले दरवाजा तोड़ा। फिर एटीएम को रस्सी से बांध उखाड़ लिया और गाड़ी में रखकर ले गए।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : राजस्थान सरकार के तीन बड़े फैसले, जानें बेहद महत्वपूर्ण हैं

एसयूवी पर अजमेर की गाड़ी के नंबर

एडिशनल डीसीपी (पश्चिम) नीरज पाठक ने बताया कि एसयूवी के नम्बरों की जांच की तो वह अजमेर के निकले। आरोपियों ने एसयूवी पर अजमेर की गाड़ी के नंबर लगा रखे थे।

10 टीमों का गठन

वारदात के बाद बदमाश खिरणी फाटक से दिल्ली की तरफ भागे हैं। साथ ही पुलिस की टीमें एटीएम तोड़ने वाले गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दस टीमों का गठन किया है।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान पुलिस सेवा नियम में OBC के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट का प्रावधान यथावत

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Crime : जयपुर में लोग बनाते रहे वीडियो, 5 नकाबपोश आए, एटीएम उखाड़ ले उड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.