सहकारिता विभाग आरसीए के बकाया और खेल परिषद के साथ हुए एमओयू को लेकर जांच कर रहा है। सहकारिता विभाग खेल संघों के चुनाव भी करवाने की शक्ति रखता है। ऐसे में आरसीए के पास अध्यक्ष का न होना खतरा बन सकता था। इस सुनवाई की तारीख 12 मार्च है। ऐसी स्थिति को देखते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जल्द से जल्द कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया पूरी करना चाहेगा क्योंकि कार्यकारी अध्यक्ष बनने से कार्यकारिणी भंग नहीं होगी।
यह भी पढ़ें – SMS स्टेडियम जयपुर पर खेल परिषद का कब्जा, IPL मैच पर आया संकट, मायूस वैभव गहलोत ने क्या कहा जानें?
उधर, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और चुनाव प्रक्रिया को लेकर रजिस्ट्रार सहकारी समिति की ओर से पूछे गए सवालों पर RCA की ओर से 29 और 4 मार्च को जवाब प्रस्तुत किया जा चुका है, लेकिन जवाबों पर सहमति नहीं बनी है। ऐसे में अब 12 मार्च को अंतिम बार जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है।
ज्ञात हो कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में आरसीए और खेल परिषद का एमओयू खत्म होने से एसएमएस स्टेडियम पर समेत आरसीए कार्यालय और एकेडमी पर तालाबंदी कर दी थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 24, 28 मार्च और 6 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच का आयोजन राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद और राजस्थान रॉयल्स की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है। बीसीसीआई की भी इसके लिए हरी झंडी है।
यह भी पढ़ें – वैभव गहलोत अब ईडी के समक्ष 30 अक्टूबर होंगे पेश, फेमा पर होगी पूछताछ