जयपुर

राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का विस्फोट, संक्रमित अब 350 पार, बढ़ी टेंशन

Corona Cases in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमण का विस्फोट थम नहीं रहा है। लगातर दूसरे दिन इसका प्रकोप देखने को मिला है।

जयपुरJan 02, 2022 / 08:02 pm

Kamlesh Sharma

Corona Cases in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमण का विस्फोट थम नहीं रहा है। लगातर दूसरे दिन इसका प्रकोप देखने को मिला है।

Corona Cases in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमण का विस्फोट थम नहीं रहा है। लगातर दूसरे दिन इसका प्रकोप देखने को मिला है। रविवार को प्रदेश में 355 नए केस मिले है। एक दिन पहले की तुलना में 54 केस ज्यादा मिले है। जयपुर जिले में सबसे ज्यादा केस सामने आए है। सात महीने बाद यहां रेकॉर्ड संक्रमित मिले है। यहां 36 बच्चे भी संक्रमित मिले है। इससे आमजन की चिंता और बढ़ गई है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में प्रदेश में जयपुर जिले में 224 नए केस पाए गए है। यहां सोडाला में सबसे ज्यादा 19 केस, वैशालीनगर में 18 केस तो मानसरोवर आदर्शनगर में 14-14 केस मिले है। देखा जाए तो, जून महीने के बाद दूसरी लहर के बाद इन इलाकों में इतने केस मिले है। इनमें कई इलाके ऐसे भी हैं, जिनमें दूसरी लहर के बाद पहली बार संक्रमित मिले है। इतना ही नहीं, 36 बच्चे भी संक्रमित मिले है। एक दिन पहले 29 बच्चे संक्रमित मिले थे।
इसके अलावा कोरोना के जोधपुर जिले में 34, अजमेर जिले में 24, प्रतापगढ़ जिले में 12, कोटा जिले, अलवर जिले में 11-11, उदयपुर जिले व भीलवाड़ा में 6-6, सिरोही जिले में 5, श्रीगंगानगर जिले व बीकानेर जिले में 4-4, चित्तौडगढ़़ में 3, झुंझुनूं, सीकर जिले , हनुमानगढ़ जिले, बांसवाड़ा जिले में 2-2, बाड़मेर व भरतपुर जिले, धौलपुर जिले में 1-1 केस पाए गए है। राहत की बात हैं कि, इस संक्रमण की वजह से 24 घंटे में इससे एक भी मौत नहीं हुई है। चिकित्सा अधिकारियों का कहना हैं कि केस लगातार बढ़ रहे है। इसको लेकर लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
जयपुर जिले में एक्टिव केस एक हजार पार
आंकड़े के अनुसार प्रदेश में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 956883 संक्रमित मिल चुके है। इससे अबतक 8964 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 1572 एक्टिव केस है। जयपुर जिले में सर्वाधिक एक्टिव केस 1012 हो गए है। इसके अलावा जोधपुर जिले में 154, अजमेर जिले में 63 केस, कोटा जिले में 53 केस अलवर जिले में 51 एक्टिव केस है। रविवार को प्रदेश मेे कोरोना की 30 हजार 556 जांच तो, जयपुर जिले में 6 हजार 496 जांच हुई है। एक दिन पहले की तुलना में दो हजार जांचे अधिक हुई है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का विस्फोट, संक्रमित अब 350 पार, बढ़ी टेंशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.