प्रदेश में रविवार को 401 नए कोरोना संक्रमित मिले।
जयपुर•Apr 23, 2023 / 07:04 pm•
Manish Chaturvedi
Coronavirus Updates : देश में बीते 24 घंटे में 12,193 नए COVID-19 केस मिल, 67,556 हुई कुल एक्टिव केस
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। पिछले दो दिनों में नए कोरोना मरीजों की संख्या 400 के आस पास आ रही है। इससे पहले 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित आ रहें थे। प्रदेश में रविवार को 401 नए कोरोना संक्रमित मिले। 431 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3750 हो गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से आज 2052 सैंपल लिए गए। जिसके आधार पर उदयपुर में 42, सिरोही में 9, सीकर में 3, सवाई माधोपुर में 5, राजसमंद में एक, पाली में 9, नागौर में 16, कोटा में एक, जोधपुर में 8, झुंझुनू में सात, झालावाड़ में छह, जैसलमेर में एक, जयपुर में 117, हनुमानगढ़ में एक, गंगानगर में सात, डूंगरपुर में दो, धौलपुर में दो, दौसा में एक, चित्तौड़गढ़ में 56, बूंदी में छह, भरतपुर में 31, बाड़मेर में 2, बारां में एक, बांसवाड़ा में 11, अलवर में 7 और अजमेर में 49 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना के सैंपलों की संख्या कम होने अब संक्रमितों की संख्या भी कम होने लगी है।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan coronavirus update: राजस्थान में आज मिले 401 नए कोरोना संक्रमित