जयपुर

राजस्थान में 406 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जयपुर में सामने आए सर्वाधिक संक्रमित, 2 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को 406 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 2 मरीजों की मौत भी हुई है। झालावाड़ जिले में 2 मरीजों की मौत हुई है।

जयपुरApr 22, 2023 / 07:10 pm

Manish Chaturvedi

coronavirus : कोरोना से जोधपुर में एक युवक की मौत, 19 नए पॉजिटिव, 130 एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को 406 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 2 मरीजों की मौत भी हुई है। झालावाड़ जिले में 2 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले जयपुर में सामने आ रहे हैं। शनिवार को जयपुर में 65 पॉजिटिव मिले हैं। जयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 953 हो गई है। वही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3780 हो गई है।

प्रदेश में चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को 9826 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसके आधार पर उदयपुर में 38, सिरोही में 8, सीकर में 11, सवाई माधोपुर में एक, राजसमंद में दो, प्रतापगढ़ में आठ, पाली में 18, नागौर में एक, जोधपुर में 38, झुंझुनू में दो, झालावाड़ में पांच, जैसलमेर में दो, हनुमानगढ़ में 5, गंगानगर में 15, डूंगरपुर में 22, चूरू में 7, चित्तौड़गढ़ में 37, बीकानेर में 21, भीलवाड़ा में 7, भरतपुर में 40, बांसवाड़ा में 23, अलवर में 9 और अजमेर में 35 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 366 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 406 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जयपुर में सामने आए सर्वाधिक संक्रमित, 2 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.