डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के वायरस में अब बदलाव हो रहा है। पहले जो कोरोनावायरस था। उस समय कोरोना संक्रमित में अधिकांश तौर पर निमोनिया बनने की शिकायत होती थी। लेकिन अब ऐसा कम हो रहा है। अब लोगों में निमोनिया कम बन रहा है। ऐसे में लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन लोगों को ध्यान रखना होगा। अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गया है तो वह मास्क लगाएं। ताकि वह कहीं भी जाए तो अपने परिजनों और मिलने वाले लोगों को वायरस से संक्रमित नहीं कर सके।
प्रदेश में 3742 कोरोना संक्रमित..
राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 591 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 2 मरीजों की मौत भी हुई है। कोटा और चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। चिकित्सा विभाग की ओर से 10362 सैंपल लिए गए। उदयपुर में 41, टोंक में 5, सिरोही में तीन, सीकर में 16, राजसमंद में दो, पाली में 11, नागौर में 31, कोटा में दो, जोधपुर में 44, झुंझुनू में 7, झालावाड़ में 22, जैसलमेर में तीन, जयपुर में 149, गंगानगर में 10, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में एक, दौसा में 14, चूरू में 10, चित्तौड़गढ़ में 9, बीकानेर में 24, भीलवाड़ा में 4, भरतपुर में 1, बाड़मेर में दो, बांसवाड़ा में 35, अलवर में 8 और अजमेर में 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 370 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3742 हो गई है।
इनका कहना है…
कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। खांसी जुखाम बुखार आदि के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से परामर्श ले। आम तौर पर 3 दिन में मरीज सही हो जाता है। फिर भी परेशानी हो तो डॉक्टर से उपचार ले। इस दौरान मरीज मास्क जरूर लगाएं।
डॉ रमन शर्मा,
सीनियर प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, एसएमएस अस्पताल, जयपुर