जयपुर

राजस्थान में 82 नए कोरोना पॉजिटिव, जयपुर में यहां मिले संक्रमित मरीज

प्रदेशभर में शुक्रवार 82 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि जयपुर में दो और जोधपुर के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2666 हो गई वहीं 62 मरीजों की मरीजों की मौत हो चुकी है।

जयपुरMay 01, 2020 / 10:24 pm

Kamlesh Sharma

प्रदेशभर में शुक्रवार 82 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि जयपुर में दो और जोधपुर के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2666 हो गई वहीं 62 मरीजों की मरीजों की मौत हो चुकी है।

जयपुर। प्रदेशभर में शुक्रवार 82 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि जयपुर में दो और जोधपुर के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2666 हो गई वहीं 62 मरीजों की मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जयपुर में 21, जोधपुर में 35, चित्तौड़गढ़ में 7, कोटा में 7, अजमेर में 11 व राजसंमद में 1 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है।

यहां हुई कोरोना से मौत
— जयपुर के शास्त्री नगर की पेंटर कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। इस युवक को 28 अप्रेल को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
— जयपुर में खजाने वाले का रास्ता निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को 28 अप्रेल को यहां सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी कोरोना से मौत दर्ज की गई है।
— जोधपुर के प्रतापनगर स्थित अखिल्या चौराहा निवासी 27 वर्षीय महिला को 22 अप्रेल को कोरोना पॉजिटिव आने पर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार महिला को टीबी की बीमारी भी थी।
जयपुर में यहां मिले पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर 2, रामगंज 5, किशनपोल बाजार 2, सीकर हाउस — 1, आगरा रोड़ 1, गुरूनानकपुरा 1, दूदू 1, प्रताप नगर 1, पुराना जालुपुरा 1, सोड़ाला 3, चांदपोल 1, अज्ञात 2
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 108543
नेगेटिव — 100277
जांच रिपोर्ट बाकी — 5600
कुल पॉजिटिव — 2666
मरीजों की मौत — 62
पॉजिटिव से नेगेटिव — 1116
अब तक डिस्चार्ज — 714

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 82 नए कोरोना पॉजिटिव, जयपुर में यहां मिले संक्रमित मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.