महाकुंभ जा रहे हैं तो जान लें राजस्थान से गुजरने वाली इन 10 ट्रेनों की स्थिति, क्या मिल पाएगा कन्फर्म टिकट?
कांस्टेबल ने लिखा कि ऐसा संयोग आगामी 144 साल बाद ही बनेगा। इसलिए कुंभ में जाने की अनुमति दी जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जयपुर ग्रामीण ब्रजमोहन शर्मा ने कांस्टेबल की भावनाओं तथा भावुकता को समझते हुए प्रार्थना पत्र स्वीकार कर अवकाश की अनुमति भी प्रदान कर दी है।महाकुंभ की मोनालिसा का राजस्थान कनेक्शन, वीडियो में बताया इस जिले की है रहने वाली
कांस्टेबल द्वारा महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रार्थना पत्र मिला था। जिस पर उसे तीन दिन की छुट्टी दे दी गई है। एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी नहीं है। बृज मोहन शर्मा, एएसपी यातायात ( हाईवे) जयपुर ग्रामीणHindi News / Jaipur / महाकुंभ में शामिल होने के लिए अवकाश दिया जाए… राजस्थान में कांस्टेबल ने ASP को लिखा भावुक पत्र