जोशी ने कहा कि हमें नोटिस मिला हैं,जवाब दिया हैं। आगे भी हाईकमान को कुछ पूछेगा तो उसका जवाब देंगे। सिर्फ नोटिस मिलने से ही कोई दोषी नहीं होता है। पार्टी जो करेगी हमें स्वीकार हैं।जोशी ने कहा कि हाईकमान के आदेश को सभी को मानना चाहिए।जो एडवाइजरी जारी हुई थी, हम उसकी पालना कर रहे हैं और मैं उसकी सीमा नहीं लांघना चाहता हूं। जोशी ने कहा कि व्यक्ति को खुद देखना चाहिए कि उनका इतिहास क्या रहा हैं, इसके बाद ही दूसरोें पर सवाल उठाने चाहिए। मानगढ में पीएम के सामने गहलोत के बयान पर जोशी ने कहा कि पीएम के सामने गहलोत ने गांधी की बात कही थी। सीएम ने मोदी के सामने अपनी जिम्मेदारी निभाई हैं। गहलोत ने कहा कि भारत में लोकतंत्र हैं। ये गांधी का देश हैं, इसलिए आज दुनिया में मोदी का सम्मान होता हैं।जोशी ने प्रताप सिंह खाचरियावास के ब्यूरोक्रेसी को लेकर दिए बयान पर कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है। फिर भी कोई बेलगाम हो रहा होगा तो सीएम उस पर लगाम कसेंगे।