राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीसीसी ने किरोड़ी के भाई जगमोहन मीना को भाजपा का टिकट मिलने के बाद पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘विरोध और इस्तीफा भी एक कला, भाई का टिकट था असली मसला, मंत्रीजी की भवानी जाग गई, मतलब अब मंत्री जी मंत्री ही रहेंगे’। मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर कांग्रेस कई बार किरोड़ी लाल मीना पर निशाना साध चुकी है।
राजस्थान में उपचुनाव को लेकर भाजपा ने पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। जिसमें रामगढ़ से पिछली बार भाजपा के बागी रहे सुखवंत सिंह, सलूंबर से दिवंगत विधायक अमृतलाल मीना की पत्नी शांता देवी मीना, झुंझुनूं से पिछली बार भाजपा से बागी होकर निर्दलीय लड़े राजेन्द्र भाम्बू, खींवसर से 2023 के चुनावों में बीजेपी के टिकट पर हारे रेवतराम डांगा और देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा चौरासी सीट को अभी होल्ड पर रखा गया है।