Rajasthan Politics: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस का फोकस राजस्थान पर केंद्रित हो गया है और इसकी रूपरेखा बनाने के लिए अब 29 या 30 मई को दिल्ली में बैठक हो सकती है।
जयपुर•May 28, 2023 / 09:39 am•
Akshita Deora
Rajasthan Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस का फोकस राजस्थान पर केंद्रित हो गया है और इसकी रूपरेखा बनाने के लिए अब 29 या 30 मई को दिल्ली में बैठक हो सकती है। इससे पहले ये बैठक 26 मई को होनी थी लेकिन एक दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के प्रभारियों और सहप्रभारियों को दो दिन दिल्ली में ही रहने के निर्देश दिए है। ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक इनमें से किसी भी दिन हो जाएगी।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा भी हिस्सा लेंगे। बैठक में तीनों सहप्रभारियों के साथ साथ सचिन पायलट व राजस्थान के अन्य प्रमुख नेताओं को भी बुलाया जाएगा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नवबंर में होने के आसार है और इसलिए अभी से कांग्रेस आलाकमान ने तैयारियां शुरू कर दी है ताकि चुनाव में पार्टी जीत सके और दुबारा से सरकार रिपीट हो। बैठक में चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से अपनाई जाने वाली रणनीति पर मंथन होगा।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: पायलट को लेकर गहलोत के साथ राहुल और खरगे करेंगे मंत्रणा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा