
Video: छात्र के डूबने पर बोले कांग्रेस नेता: रोज मरते हैं लोग, कोई नहीं में डूबकर तो कोई तालाब में
जयपुर। राज्य किसान आयोग अध्यक्ष महादेवसिंह खंडेला ने डूब कर होने वाली मौतों को लेकर विवादित बयान दे दिया। सीकर में डूबने से छात्र की हुई मौत के बारे में पूछे जाने पर खंडेला बोले कि रोज मरते हैं लोग...कोई नदी में डूबकर तो कोई तालाब में डूबकर। खंडेला भीलवाड़ा की नगर परिषद में कृषक संवाद के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। हालांकि विवादित बयान के बाद खंडेला ने मीडिया से आगे कोई बात नहीं की और रवाना हो गए।
कांग्रेस विधायक राजेन्द्र पारीक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के बीच हुई नोकझोंक को लेकर जब उनसे सवाल किय गया तो वे बोले कि विवाद जैसी कोई बात नहीं है। दोनों सीकर में समस्या के समाधान का रास्ता अलग-अलग बता रहे थे। बस समाधान का टाइम अलग था। उस बैठक में मैं भी था।
कहां गई संवेदना?
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंन्द्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि महादेव सिंह खंडेला ने अपनी संवेदना को अव्यवस्था के दलदल में डूबा कर मार दिया है। क्या इन्होंने सोचा कि अगर जान गंवाने वाले उस बच्चे के मां-बाप की जगह ये खुद होते तब भी क्या यही प्रतिक्रिया देते?
Updated on:
10 Jul 2023 09:37 pm
Published on:
10 Jul 2023 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
