14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: छात्र के डूबने पर बोले कांग्रेस नेता: रोज मरते हैं लोग, कोई नदी में डूबकर तो कोई तालाब में

किसान आयोग अध्यक्ष खंडेला का विवादित बयान, राज्य किसान आयोग अध्यक्ष महादेवसिंह खंडेला सीकर में छात्र के डूबने की घटना पर बोले: रोज मरते हैं लोग, कोई नदी में डूबकर तो कोई तालाब में

less than 1 minute read
Google source verification
mahaveer singh khandela

Video: छात्र के डूबने पर बोले कांग्रेस नेता: रोज मरते हैं लोग, कोई नहीं में डूबकर तो कोई तालाब में

जयपुर। राज्य किसान आयोग अध्यक्ष महादेवसिंह खंडेला ने डूब कर होने वाली मौतों को लेकर विवादित बयान दे दिया। सीकर में डूबने से छात्र की हुई मौत के बारे में पूछे जाने पर खंडेला बोले कि रोज मरते हैं लोग...कोई नदी में डूबकर तो कोई तालाब में डूबकर। खंडेला भीलवाड़ा की नगर परिषद में कृषक संवाद के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। हालांकि विवादित बयान के बाद खंडेला ने मीडिया से आगे कोई बात नहीं की और रवाना हो गए।

कांग्रेस विधायक राजेन्द्र पारीक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के बीच हुई नोकझोंक को लेकर जब उनसे सवाल किय गया तो वे बोले कि विवाद जैसी कोई बात नहीं है। दोनों सीकर में समस्या के समाधान का रास्ता अलग-अलग बता रहे थे। बस समाधान का टाइम अलग था। उस बैठक में मैं भी था।

कहां गई संवेदना?

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंन्द्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि महादेव सिंह खंडेला ने अपनी संवेदना को अव्यवस्था के दलदल में डूबा कर मार दिया है। क्या इन्होंने सोचा कि अगर जान गंवाने वाले उस बच्चे के मां-बाप की जगह ये खुद होते तब भी क्या यही प्रतिक्रिया देते?