जयपुर

Rajasthan Politics : राजस्थान कांग्रेस के ‘स्टार प्रचारक’ हेमाराम चौधरी आखिर क्यों मांग रहे सार्वजनिक माफ़ी? वीडियो जारी कर कही बड़ी बात

Lok Sabha Election in Rajasthan : लोकसभा चुनाव आने के साथ ही हेमाराम चौधरी एक बार फिर से राजनीति में सक्रीय हो गए हैं। उनके राजनीतिक कद को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें इस लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक भी बनाया है।

जयपुरMar 30, 2024 / 01:34 pm

Nakul Devarshi

यह भी पढ़ें

‘रविंद्र सिंह भाटी…बेलगाम पागल ऊंट’ कांग्रेस के दिग्गज नेता के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत



बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को लेकर विवादित बयान दे डाला था। उन्होंने रविंद्र सिंह भाटी की तुलना बेलगाम पागल ऊंट से कर दी थी, जिसके बाद नया विवाद खड़ा हो गया।

कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल के समर्थन में प्रचार के दौरान हेमाराम चौधरी ने रविंद्र सिंह भाटी को खिज्योड़ो ऊंट अर बो भी बिना मोरी को यानि बेलगाम पागल ऊंट बताया। उन्होंने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी को जब किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय खड़े हो गए। उन्हें रीति-नीति में कोई विश्वास नहीं है। उनका मकसद सिर्फ विधायक बनना था और इससे भी संतोष नहीं हुआ तो अब सांसद बनना उनका मकसद है।

उन्होंने आगे ये भी कहा कि भाटी कहते हैं कि हम ऐसे-ऐसे काम करेंगे और आसमान से तारे तोड़ लाएंगे। लेकिन, मैं कहना चाहता हूं अकेले कैसे तारे तोड़ सकते है। पार्टी की मजबूती से ही सब काम होते है। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए हेमाराम चौधरी ने कहा कि हम सभी को मजबूत रहना है और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाना है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस के ‘स्टार प्रचारक’ सचिन पायलट के गढ़ में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’, लोकसभा चुनाव से ऐन पहले आई बड़ी अपडेट



बयान से गरमाई सियासत
कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी के विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो रविंद्र सिंह भाटी पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। उनके बेलगाम पागल ऊंट वाले बयान से भाटी समर्थकों और अन्य यूज़र्स की नाराज़गी देखी गई।

[typography_font:14pt;” >बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर है दिलचस्प मुकाबला

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के कैलाश चौधरी, आरएलपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

 

 

 

 

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : राजस्थान कांग्रेस के ‘स्टार प्रचारक’ हेमाराम चौधरी आखिर क्यों मांग रहे सार्वजनिक माफ़ी? वीडियो जारी कर कही बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.