राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री एवं जयपुर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आठ विधानसभा क्षेत्र के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि 9 जनवरी को प्रात: 10 जयपुर के सभी 91 वार्डों से कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के रूप में विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचेंगे।
बैठक में ये हुए शामिल बैठक में हवामहल विधायक महेश जोशी, बगरू विधायक गंगा देवी, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
तीन हजार जवान तैनात रहेंगे राहुल की सभा में
विद्याधर नगर स्टेडियम में नौ जनवरी को प्रस्तावित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा के दौरान करीब तीन हजार पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। सभा की सुरक्षा-व्यवस्था में आरएसी की आठ कंपनियों को भी लगाया गया है।
विद्याधर नगर स्टेडियम में नौ जनवरी को प्रस्तावित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा के दौरान करीब तीन हजार पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। सभा की सुरक्षा-व्यवस्था में आरएसी की आठ कंपनियों को भी लगाया गया है।
आठ डीसीपी भी रहेंगे फील्ड में मौजूद कमिश्नरे आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सभा के दौरान आठ डीसीपी भी फील्ड में रहकर स्थिति पर निगाह रखेंगे। इनके अलावा 12 एडिशनल डीसीपी, 31 एसीपी, 60 इंस्पेक्टर, 177 सब इंस्पेक्टर और 1933 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। सभा के लिए 157 महिला कांस्टेबल को भी सुरक्षा-व्यवस्था में लगाया गया है।