Rajasthan Election: CM गहलोत बोले- मैंने चुनावी सर्वे कराया, हम सत्ता में लौट रहे हैं
मरता हुआ आदमी झूठ नहीं बोलता
मीणा ने पीसीसी के वॉर रूम में विधायकों के फीडबैक देने के बाद मीडिया से बातचीत में रामप्रसाद मीणा के मामले को लेकर कहा कि मरते समय आदमी झूठ नहीं बोलता है और काेई कितना ही बडा आदमी हो, जांच होनी चाहिए। आरोपी है तो उस पर कार्रवाई हों, हम पर भी समाज का दबाव है कि सरकार में रहते हुए क्या कर रहे हो। यहीं नहीं रामप्रसाद की मौत के मामले को लेकर हमने प्रभारी रंधावा और मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी है । मीणा ने कहा कि समाज का अधिकांश वोट कांग्रेस पार्टी को ही जाता है। इस घटना से समाज में आक्रोश है इसलिए इसका जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए और न्याय दिखना भी चाहिए।
पायलट पार्टी के लिए एसेट
वहीं सचिन पायलट की कार्यशाला में गैरमौजूदगी को लेकर मीणा ने कहा कि पायलट दिल्ली में व्यस्त थे इसलिए नहीं आ पाए, आज जयपुर आए हैं और पायलट बड़े जनाधार वाले नेता हैं। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी कह चुका है वो एसेट हैं।
Rajasthan Politics: गहलोत और पायलट के टकराव पर ये क्या बोल बैठे शाह
गुढ़ा को आलाकमान की हिदायत
बीकानेर और जयपुर संभाग के विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गाेविंद डोटासरा के सामने चुनाव जीतने के लिए फीडबैक दिया, इस दौरान बेबाक बयानबाजी करने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भी झुंझुनूं जिले काे लेकर अपनी राय दी और जब बाहर आए तो मीडिया से बात नहीं की, बताया जा रहा है कि प्रभारी ने चुप रहने की हिदायत दी है।