करीब 40 साल से कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयसिंह हाईवे पर स्थित जिस बंगला नंबर बी 613 से कांग्रेस आई के साथ-साथ उसके अग्रिम संगठनों की गतिविधियां संचालित होती आई हैं वो बंगला नंबर 613 अब लगभग खाली हो गया है। सोमवार शाम एनएसयूआई और युवा कांग्रेस की ओर से अपना सामान इस बंगले से शिफ्ट कर लेने के बाद आज कांग्रेस सेवादल भी यहां से अपना सामान शिफ्ट कर लेगा। जिसके बाद यह बंगले वापस सार्वजनिक निर्माण विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा।