जयपुर

राजस्थान में अब सरस डेयरी के बूथों पर मिलेगा ऊंटनी का दूध, जानिए क्या है कीमत?

Rajasthan News: ऊंटनी के दूध का सेवन करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें दूध के लिए इधर-ऊधर भटकना नहीं पड़ेगा। कारण कि सरस डेयरी के बूथ पर यह आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

जयपुरMar 15, 2024 / 07:54 am

Omprakash Dhaka

Jaipur News: ऊंटनी के दूध का सेवन करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें दूध के लिए इधर-ऊधर भटकना नहीं पड़ेगा। कारण कि सरस डेयरी के बूथ पर यह आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। गुरुवार को राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने इसे लॉन्च कर दिया है। शुरुआत में यह बीकानेर में सरस डेयरी के बूथों पर उपलब्ध होगा। लोगों की डिमांड को देखते हुए फिर इसे पूरे राज्य में उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

 


प्रबंधनक (विपणन) विनोद गेरा ने बताया कि सरस संकुल स्थित ऑडिटोरियम में गोपालन मंत्री जोगाराम कुमावत ने इसे लॉन्च किया है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि ऊंटनी का दूध कई बीमारियों से लडऩे में सक्षम और स्वास्थ्यवर्धक है। इससे ऊंट पालकों को भी आर्थिक संबल मिलेगा। इस दौरान गोपालन मंत्री ने राजस्थान में पहली सरस मोबाइल दुग्ध जांच प्रयोगशाला का भी शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला में अत्याधुनिक एफटीआईआर तकनीक आधारित एफटीए मशीन है, जो नीदरलैंड से मंगवाई गई है। इसमें दूध में 22 तरह की अलग अलग मिलावट की जांच हो सकेगी।

 

 


यह भी पढ़ें

जयपुर के जगतपुरा रेलवे फाटक पर जाम बनी बड़ी परेशानी, अंडरपास बने तो मिले राहत, स्थानीय लोगों ने ये मांगें रखी

 


डेयरी फैडरेशन की प्रबंध संचालन सुषमा अरोड़ा ने बताया कि सरस ब्रांड का ऊंटनी का दूध 200 मिलीलीटर पाऊच में उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसकी कीमत 20 रुपए प्रति पैक होगी। उन्होंने बताया कि ऊंटनी के दूध के लिए आरसीडीएफ और दो अन्य फर्म (त्रि-पक्षीय) के बीच एमओयू हुआ है। इस दौरान पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, पशुपालन विभाग के निदेशक भवानी सिंह राठौड़, जयपुर डेयरी प्रबंध संचालक मनीष कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में अब सरस डेयरी के बूथों पर मिलेगा ऊंटनी का दूध, जानिए क्या है कीमत?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.