सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में 15 से 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं। एक दिन पहले ही नामित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सेवा सदन गए थे और वहां संघ पदाधिकारियों से शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की रूपरेखा के साथ मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी चर्चा हुई। इस बार मंत्रिमंडल में 60 से 70 फीसदी चेहरे नए हो सकते हैं।
पीएम मोदी की मौजूदगी में भजनलाल शर्मा आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
गेस्ट हाउस में विधायकों की आवाजाही
मंत्रिमंडल गठन प्रक्रिया की सुगबुगाहट के बीच कई विधायक सीएम से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे। इनमें गजेन्द्र सिंह खींवसर, श्रीचंद कृपलानी, बालमुकुन्दाचार्य, गोपाल शर्मा सहित अनय विधायक आए। इनके अलावा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी पहुंचे।
सीएम गेस्ट हाउस में और तीन नेता कार्यालय में करते रहे बैठकें…
सीएम भजनलाल शर्मा का गुरुवार को ज्यादातर समय सहकार मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में ही बीता। उन्होंने यहां पहले ब्यूरोक्रेट्स के साथ बैठक की और फिर प्रदेश पदाधिकारी के साथ मंथन में व्यस्त रहे। सीएम ने यहीं कार्यकर्ताओं और आमजन से भी मुलाकात की। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ कई बार कार्यालय में एक साथ बैठे।