जयपुर

सीएम भजनलाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, किया एक बड़ा अनुरोध

Rajasthan News : राजस्थान के सीएम भजनलाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी जनता के लिए एक अनुरोध किया है। जानें यह अनुरोध क्या है।

जयपुरDec 04, 2024 / 06:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश की जनता की धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक परंपरा के संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर राजस्थान सरकार आस्था धामों के विकास और वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा करवाने जैसे कार्य कर रही है। इसी के तहत राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने एक बड़ी सार्थक पहल की है। यूपी के प्रयागराज में अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। प्रयागराज के इस महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

भूखंड आवंटित करने का आग्रह

महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिले इसके लिए सीएम भजनलाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। इस पत्र में कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पैवेलियन स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया है। ये पैवेलियन स्थापित होने से राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं के विश्राम, जलपान तथा चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : 31 दिसंबर तक नहीं कराया अगर ये काम तो, नहीं मिलेगा राशन

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा

सीएम भजनलाल ने अपने पत्र में आशा व्यक्त की है कि उत्तर प्रदेश सरकार का सहयोग राजस्थान के श्रद्धालुओं के महाकुंभ के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही देश की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परंपरा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 4052 पात्र छात्राओं को मिलेंगी स्कूटियां, विभागीय वेबसाइट में देखें अपना नाम

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, किया एक बड़ा अनुरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.