Photo : सीएम भजनलाल ने की जयपुर से जोधपुर की ट्रेन यात्रा, तस्वीरें बताएंगी पूरी कहानी, देखें
CM Bhajan Lal Train Journey : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज ट्रेन से जयपुर से जोधपुर की यात्रा की। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सीएम भजनलाल का भव्य स्वागत किया गया। सीएम भजनलाल ने बेहद सादगी के साथ यात्रियों से संवाद किया। बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तो बच्चों को दुलार किया।
CM Bhajan Lal Train Journey : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन से जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन द्वारा जोधपुर के लिए रवाना हुए।
2/6
CM Bhajan Lal Train Journey : यात्रा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में जाकर यात्रियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोगों हर्षित हो उठे।
3/6
CM Bhajan Lal Train Journey : बच्चों, युवाओं और महिलाओं में सीएम भजनलाल के साथ सेल्फी लेने की होड़ नजर आयी। इस दौरान उन्होंने बुजुर्ग यात्रियों के बीच जाकर उनसे बातचीत की और आशीर्वाद लिया तथा बच्चों को दुलार किया।
4/6
CM Bhajan Lal Train Journey : ट्रेन के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के दौरान सीएम भजनलाल का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया।
5/6
CM Bhajan Lal Train Journey : इसके अलावा फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना एवं मेड़ता रोड सहित अन्य स्टेशनों पर भी सीएम भजनलाल का अभिनंदन किया गया।
6/6
CM Bhajan Lal Train Journey : इससे पहले जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मंडल रेलवे प्रबंधक विकास पुरवार, स्टेशन डायरेक्टर मिहिर देव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त भवप्रीता सोनी सहित अन्य रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।