जयपुर

Rajasthan News: सीएम भजनलाल ने विदेश जाने से पहले कोर्ट से मांगी परमिशन, जानें आखिर क्यों करना पड़ा ऐसा…

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर 13 से 25 अक्टूबर तक यूके व जर्मनी यात्रा की अनुमति मांगी गई है। जानें क्यों?

जयपुरOct 08, 2024 / 10:57 am

Anil Prajapat

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से जयपुर जिले की अधीनस्थ अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर 13 से 25 अक्टूबर तक यूके व जर्मनी यात्रा की अनुमति मांगी गई है। इस प्रार्थना पत्र पर बुधवार को सुनवाई होगी। वहीं, न्यायालय उस प्रार्थना पत्र पर 16 अक्टूबर को सुनवाई करेगा, जिसमें बिना अनुमति जापान और दक्षिण कोरिया जाने को न्यायालय के आदेशों की अनदेखी बताते हुए अग्रिम जमानत निरस्त का आग्रह किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से अधिवक्ता अश्विनी बोहरा ने प्रार्थना पत्र पेश किया है।
इसमें कहा कि प्रार्थी के खिलाफ भरतपुर के गोपालगढ़ मामले में 30 सितंबर 2013 काे चालान पेश किया गया, यह मामला पिछले 11 साल से पेंडिंग है। प्रार्थी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत संवाद और विदेशी निवेशकों को आमंत्रण के लिए उनकी 13 से 25 अक्टूबर तक यूके व जर्मनी की यात्रा प्रस्तावित है। वे राजकार्य पूरा कर वापस आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: राजस्थान में ‘सर्कस’ वाले बयान पर सियासत गरम, अब सीएम भजनलाल का गहलोत पर तीखा पलटवार

उनकी अग्रिम जमानत निरस्त करने के लिए पूर्व में सावरमल चौधरी की ओर से पेश प्रार्थना पत्र कोर्ट में पेंडिंग है। इसको लेकर शर्मा की ओर से कहा गया है कि उनकी ओर से अग्रिम जमानत की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया, फिर भी कोई नया विवाद नहीं हो इस कारण विदेश जाने की मंजूरी लेने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ERCP को लेकर बड़ी खुशखबरी, सीएम भजनलाल ने 4 महीने में ये टारगेट पूरा करने के दिए निर्देश


यह भी पढ़ें

Teachers Transfer: राजस्थान में शिक्षकाें को बड़ा झटका, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ट्रांसफर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: सीएम भजनलाल ने विदेश जाने से पहले कोर्ट से मांगी परमिशन, जानें आखिर क्यों करना पड़ा ऐसा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.