जयपुर

सीएम भजनलाल शर्मा अचानक राजभवन पहुंचे, राज्यपाल से मिले, जानें क्या है माजरा

Governor Kalraj Mishra – CM Bhajanlal Sharma : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर के राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात की।

जयपुरMar 04, 2024 / 03:04 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Governor Kalraj Mishra – CM Bhajanlal Sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अचानक राजभवन पहुंचे। जिसके बाद राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। लोग तरह – तरह के कयास लगाने लगे हैं। पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान की प्रेस रिलीज के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर के राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपस में राज्य की विभिन्न हालातों पर चर्चा की। इसके इतर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात के कई मायने हो सकते हैं। चर्चाओं में है कि जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इसके इतर पिछले दिनों हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसान मायूस हैं।



वैसे राजस्थान में सियासत गरम हो गई है। राजस्थान में भाजपा, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है। पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। भाजपा कार्यकर्ता और नेता जनता को रिझाने की रणनीति बना रहे हैं। दूसरी वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर राजस्थान आना तय हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च को जैसलमेर में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान यात्रा को लेकर जहां सरकारी अमला मुस्तैद हो गया है वहीं भाजपा कार्यकर्ता भी अलर्ट हो गए हैं।

यह भी पढ़ें – बीकानेर से टिकट मिलने पर अर्जुन राम मेघवाल खुश, जानें किन-किन को शुक्रिया कहा

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल शर्मा अचानक राजभवन पहुंचे, राज्यपाल से मिले, जानें क्या है माजरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.