जयपुर

Rajasthan : कोटा करंट हादसे के बाद एक्शन में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रशासन को दिए ये निर्देश

शुक्रवार ( 8 मार्च) को महाशिवरात्रि के मौके पर कोटा में शोभयात्रा के दौरान करीब 18 बच्चे बिजली की करंट की चपेट में आ गए। जिससे सभी गंभीर रूप से झुलस गए। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

जयपुरMar 08, 2024 / 05:19 pm

Suman Saurabh

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने राजस्थान के कोटा में हुए करंट हादसे पर दुख व्यक्त किया है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, ‘कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 18 नागरिकों के झुलसने का समाचार दु:खद है। प्रभु नीलकंठ से प्रार्थना है कि घायल नागरिकों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं।’

https://twitter.com/BhajanlalBjp/status/1766046467888951447?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, शुक्रवार ( 8 मार्च) को महाशिवरात्रि के मौके पर कोटा में शोभयात्रा के दौरान करीब 18 बच्चे बिजली की करंट की चपेट में आ गए। जिससे सभी गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से करंट की चपेट में आए बच्चों को जैसे-तैसे संभाला और उन्हें एमबीएम अस्पताल पहुंचाया। घटना आज दोपहर को तब हुई जब कुछ बच्चे शिव यात्रा में शामिल थे और ध्वज लेकर चल रहे थे। जानकारी के अनुसार इन ध्वजों के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ।

शिव बारात में करंट दौड़ने से बच्चों के चपेट में आने की घटना की जानकारी मिलने के बाद लोक सभा सांसद ओम बिरला भी तुरंत एमबीएम अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टरों से जानकारी लेने के साथ ही झुलसे बच्चों की कुशलक्षेम भी जानी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता हुई तो गंभीर अवस्था के घायल बच्चों को अन्य अस्पताल रेफ़र किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से कई बच्चे झुलसे

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : कोटा करंट हादसे के बाद एक्शन में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रशासन को दिए ये निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.