जयपुर

सीएम भजनलाल शर्मा का आज 59वां जन्मदिन, अशोक गहलोत ने कही बड़ी बात, सचिन पायलट भी बोले

CM Bhajanlal Sharma Birthday : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आज 59वां जन्मदिन है। अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने सीएम भजनलाल को जन्मदिन की बधाई दी।

जयपुरDec 15, 2024 / 03:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

CM Bhajanlal Sharma Birthday : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आज 59वां जन्मदिन है। 15 दिसंबर, 2023 को भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के सीएम पद की शपथ भी ली थी। आज भजनलाल की सरकार को भी एक वर्ष पूरा हो गया है। भजनलाल ने सरपंच से सीएम की कुर्सी तक का लम्बा सफर तय किया। अपने एक वर्ष के कार्यकाल में भजनलाल इस पूरे राजस्थान में चर्चा में बने रहे। सीएम भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने कहा मैं ईश्वर से आपके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा के स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है।

पायलट और डोटासरा ने शुभकामनाएं दी

सीएम भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर राजस्थान के टोंक विधानसभा क्षेत्र से विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा मैं आपके स्वस्थ, दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन की कामना करता हूं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्यमंत्री ने भी भजनलाल शर्मा जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा- ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की चयन सूची जारी, मृत वरिष्ठ अध्यापक का किया प्रमोशन

गृह जिले भरतपुर गए सीएम भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 9.30 बजे आज अपने गृह जिले भरतपुर के पूंछरी का लौठा पहुंचे जहां मुकुट मुखारविंद पर पूजा अर्चना की। फिर श्रीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उसके बाद जयपुर में आयोजित होने वाले कई राज्यस्तरीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें

वन नेशन-वन इलेक्शन पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल शर्मा का आज 59वां जन्मदिन, अशोक गहलोत ने कही बड़ी बात, सचिन पायलट भी बोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.