10 लाख रोजगार के अवसर होंगे उपलब्ध
सीएम भजनलाल ने कहा इनमें चिकित्सा विभाग में सीएचओ के 5 हजार 261, वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 4 हजार 749, गृह विभाग में कांस्टेबल सहित अन्य के 3 हजार 133, राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार के 179, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) में विविध 159 पद तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में अध्यापक लेवल-प्रथम एवं द्वितीय के 76 पदों पर नियुक्तियां शामिल हैं। सीएम भजनलाल ने कहा कि आगामी चार वर्षों में 4 लाख सरकारी व 6 लाख निजी क्षेत्र सहित 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगे।
Winter Holiday : स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 11 जनवरी तक बढ़ाया, हनुमानगढ़ में कब खुलेंगे, जानें विकास कार्यों का होगा शिलान्यास और लोकार्पण
सीएम भजनलाल ने कहा कि इसी दिन 31 हजार 29 करोड़ रुपए के 73 हजार 39 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। जिनमें 20 हजार 212 करोड़ रुपए के 12 हजार 142 कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार 817 करोड़ रुपए के 60 हजार 897 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
अफसरों को सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि,
शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी करना सुनिश्चित करें।