बता दें कि सरपंचों ने चुनाव स्थगित कर प्रशासक नियुक्त किए जाने के विरोध में छह दिसम्बर को जयपुर कूच का आंदोलन स्थगित कर दिया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करवाई। सीएम के समक्ष सरपंचों ने कार्यकाल पूरा होने पर प्रशासक लगाने पर सवाल खड़े किए।
CM भजनलाल का बयान
जिस पर सीएम ने कहा अभी तक कोई प्रशासक नहीं लगाया गया है। सीएम ने मध्यप्रदेश में सरपंचों के कार्यकाल को लेकर पारित किए गए आदेश की समीक्षा का आश्वासन भी दिया है। इसके बाद सरपंच संघ ने 22 दिसम्बर तक आंदोलन स्थगित कर दिया। यह भी पढ़ें