कानून का सख्ती से पालन करें
सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जब सख्ती से कानून का पालन होगा तभी अवैध खनन करने वालों में भय पैदा होगा।
यह भी पढ़ें – National Youth Day : विवेकानंद नाम किस राजा ने दिया था, क्या है राजस्थान कनेक्शन
संयुक्त टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश
सीएम भजनलाल शर्मा ने संयुक्त अभियान के लिए कलक्टर स्तर पर संयुक्त टास्क फोर्स गठित कर अवैध खनन पर नकेल कसने के निर्देश दिए। अवैध खनन पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन तथा अन्य आधुनिक तकनीक की मदद ली जाए।
जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश
अधिकारियों को सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेशभर में खनन कार्य, नियमों के अनुरूप ही हो, ताकि वैध खनन को बढ़ावा मिले। नियमित रूप से खनन पट्टों की नीलामी की जाए। खान विभाग के अफसरों को अवैध खनन के संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा। साथ ही, जिला कलक्टर्स को आमजन के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा तोहफा, अब गांधीनगर स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन