जयपुर

सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा, 70 हजार पदों पर नई भर्तियां करेगी राजस्थान सरकार

Rajasthan CM Big Announcement : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा किया है कि राज्य सरकार 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएगी।

जयपुरFeb 26, 2024 / 12:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वादा किया है कि राजस्थान सरकार 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएगी। साथ ही उनके कौशल में वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। हमारी सरकार मजदूर, युवा, महिला और किसानों की सरकार है। हमने मात्र दो महीने के कार्यकाल में ही संकल्प पत्र के वादों को पूरा करना प्रारम्भ कर दिया है। सीएम भजन लाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात किया गया। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। यदि आवश्यकता हुई तो ऐसे मामलों की सीबीआई से भी जांच करवाई जाएगी।



सीएम भजन लाल शर्मा ने रविवार को पूर्वी राजस्थान दौरे के दूसरे दिन सवाई माधोपुर, दौसा एवं टोंक सहित विभिन्न जिलों में आयोजित आभार एवं स्वागत सभाओं को संबोधित करते हुए कहा राज्य सरकार ने 73 लाख परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर, गेहूं की एमएसपी पर 125 रुपए का अतिरिक्त बोनस तथा किसान सम्मान निधि की राशि में 2 हजार रुपए की वृद्धि जैसे कई जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं।

यह भी पढ़ें – मिसाल, शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, प्रशासन आज कराएगा मतदान



सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा देश को गरीबी से मुक्त करने तथा वंचित तबके को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनसे गरीबों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व बदलाव आया है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष का कमाल का जवाब, दीपिका पादुकोण का दिया उदाहरण

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा, 70 हजार पदों पर नई भर्तियां करेगी राजस्थान सरकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.