कैरियर काउंसिलिंग सुविधा भी होगी उपलब्ध
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, हम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को मना रहे हैं। हम हर ग्राम पंचायत में चरणबद्ध तरीके से अटल ज्ञान केंद्र की स्थापना करेंगे। जिसमें पुस्तकालय और ई-पुस्तकालय का संचालन होगा और सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए भी काम किया जाएगा। ये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के काम आएगा। इन केन्द्रों पर प्रशिक्षण और कैरियर काउंसिलिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह भी पढ़ें
Rajasthan News : संविदा शिक्षक पर नया अपडेट, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मांगी जानकारी अटल प्रेरक के रूप में ग्रामीण युवाओं को मिलेगा रोजगार
सीएम भजनलाल ने कहा अटल ज्ञान केन्द्रों के लिए स्थानीय युवक-युवती का अटल प्रेरक के रूप में चयन किया जाएगा। इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। पात्र व्यक्तियों एवं परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अटल प्रेरक कार्य करेंगे। यह भी पढ़ें
Schools Holiday : बल्ले-बल्ले, राजस्थान में कल से सरकारी व निजी स्कूलों में होगी 12 दिन की छुट्टियां अटल ज्ञान केन्द्रों के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
सीएम भजनलाल ने कहा ने कहा कि ई-मित्र की तर्ज पर इन केन्द्रों पर भी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन के अतिरिक्त जाति, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, मूल निवास एवं राशन कार्ड इत्यादि जन-सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ग्रामीण स्तर पर आमजन के कार्य सुलभ एवं सुगम रूप से सम्पादित हो सकेंगे। उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार इन केन्द्रों के विकास पर लगभग 500 करोड़ रुपए का व्यय करेगी। यह भी पढ़ें : शिक्षा निदेशालय का राजस्थान के सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी, न मानने पर होगी कार्रवाई
अटल जन सेवा शिविर आयोजित करने का निर्णय
सीएम भजनलाल ने कहा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में राज्य सरकार ने 26 दिसम्बर को प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर अटल जन सेवा शिविर आयोजित करने का निर्णय भी किया है। साथ ही हमारी सरकार ने ई-गवर्नेंस अवार्ड का नाम बदलकर अटल ई-गवर्नेंस अवार्ड और राजकीय विद्यालयों के कंप्यूटर कक्ष का नामकरण अटल कंप्यूटर कक्ष करने का निर्णय भी किया है। यह भी पढ़ें : राजस्थान से करीब 100 रेलकर्मी जाएंगे प्रयागराज, अलग-अलग रंग की पहनेंगे जैकेट, जानें क्यों