ये दे चुके है सरकार को घेरने वाले बयान
– झुंझुनूं के खेतड़ी के टीबा गांव में शहीद श्योराम गुर्जर की मूर्ति अनावरण में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा था कि कांग्रेस में किसी ने मां का दूध पिया है तो वो सचिन पायलट पर अनुशासन की कार्रवाई करके दिखाए, यदि ऐसा होता है तो छठी का दूध याद आ जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी पॉवर अपनी मुट्ठी में ले रखे है।
– जयपुर के महापुरा में सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा दौरान गुढ़ा ने कहा था कि वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत मिले हुए है। मेरे पास सबूत है कि भाजपा का हेलिकॉप्टर खाली क्यों गया। सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। राजस्थान की सरकार कर्नाटक के 40 परसेंट के कमीशन से भी ऊपर जा रही है, करप्शन की सारी हदें पार कर दी।
अशोक गहलोत मंत्रिमंडल से राजेंद्र गुढ़ा बर्खास्त
– अपने खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज होने के बाद गुढ़ा ने कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहमति के बिना मुझ पर मुकदमा दर्ज नहीं हो सकता था। मुख्यमंत्री गहलोत गृहमंत्री भी हैं इसलिए उनकी मर्जी से ही मुझ पर मुकदमा दर्ज किया गया। सीएम गहलोत को अपनी टीम के लोगों पर ही विश्वास नहीं है।
– गुढ़ा ने हाल ही में भगवान राम और सीता माता को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था। इसको लेकर भी वे विपक्ष के निशाने पर आ गए थे।