राजस्थान में लड़कियों से छेड़छाड़ और बदतमीज़ी करने वाले मनचले लड़कों को अब बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मनचले लड़कों के खिलाफ पुलिस को सख्त से सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। ये कहना है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का, जिन्होंने ये बात जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने मनचले लड़कों को प्रदेश का माहौल खराब करके बदनाम करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही है।
राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार चाहती है कि प्रदेश के युवा साइंटिस्ट, टेक्नोक्रेट्स, डॉक्टर, इंजीनियर, सोशल वर्कर बने या सर्विसेज में जाएं, लेकिन कई जगहों पर देखने में आया है कि कुछ मनचले लड़के लड़कियों के साथ बदतमीजी करते हैं और प्रदेश का माहौल खराब करते हैं। हमने मुख्य सचिव और पुलिस के अधिकारियों को ऐसे मनचले लड़कों के नाम लिखकर उनका ”इलाज” करने के निर्देश दिए हैं। ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
गौरतलब है कि सीएम गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, डीजीपी लॉ एण्ड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन एवं एडीजी इंटेलिजेंस एस. सेंगथिर मौजूद थे।
‘एक्शन लेने में लम्बाई 1 राजस्थान पुलिस’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर विरोधियों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने में पूरे हिदुस्तान में नंबर 1 है। भीलवाड़ा की ताज़ा घटना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना कारित होने के कुछ ही घंटों बाद चार से पांच मुल्ज़िमों को गिरफ्तार कर लिया। हमारी पुलिस एक्शन लेने के मामले में हिंदुस्तान में सबसे आगे है। ऐसा कौन सा राज्य है जहां घटनाएं नहीं हो रही हैं।
जानबूझकर बिगाड़ा जा रहा माहौल
सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ लोग राजस्थान का माहौल जानबूझकर बिगाड़ रहे हैं, जबकि ये बहुत शांतिप्रिय प्रदेश है। इसकी तुलना उस मणिपुर से हो रही है जहां खुद प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ब्लंडर किया है। करीब 85 दिन हो गए हैं, मणिपुर जल रहा है, दो समुदाय आपस में दुश्मनी पाले हुए हैं, लोगों के पास हाथों में हथियार हैं, उस राज्य से राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तुलना कर रहे हैं, जो पूरी तरह से राजनीति है और अस्वीकार्य है।
‘कई घटनाओं में भाजपा के लोग शामिल’
सीएम गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाएं राजस्थान में ज़रूर हुई हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं हर राज्य में हो रही हैं। इन्हें मध्यप्रदेश की घटना नहीं दिखती जिसमें पूर्व एमएलए का बेटा शामिल है, जोधपुर में एबीवीपी के लोगों ने बच्ची का रेप किया, अलवर में बजरंग सेना के कार्यकर्ता ने रेप किया, उसकी चर्चा या ज़िक्र भाजपा नहीं कर रही है।
‘परिजन अपने बच्चों का ध्यान रखें’
सीएम गहलोत ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज को शिक्षित करना है। परिवार में बच्चियों का ध्यान रखना है और प्रेम होने पर घर से भाग जाने की स्थिति नहीं आने देनी चाहिए।परिजन बच्चियों का ख्याल रखें कि उनके दिमाग में क्या है? कई बच्चे आत्महत्या कर लेते हैं तो कई बच्चे एक-दूसरे को मार देते हैं। परिजनों को दिल बड़ा रखकर बच्चों से समझाइश करनी चाहिए, ताकि वो भटकें नहीं।