सीएम अशोक गहलोत की दस अहम बातें —– 1 – जयपुर के रामगढ़ बांध को ईआरसीपी के तहत ईसरदा बांध से पानी लाकर भरने की घोषणा की है। इस पर 1250 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
2 – ईआरसीपी के 53 और बांधों को जोड़ने की घोषणा की है। ईआरसीपी की डीपीआर में 26 बांध शामिल किए गए थे। ईआरसीपी की लागत 1665 करोड़ बढ़ जाएगी। 3 – 2030 तक राजस्थान को विकसित राज्य बनाने का सपना लेकर विजन 2030 की तैयारी कर रहे हैं। हमने जन कल्याण की एक से एक योजनाएं दी हैं।
4 – महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी, इसके लिए हम नियमों में प्रावधान करने जा रहे हैं। 5 – कोविड में मरने वालों के बच्चों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। हमने सामाजिक सुरक्षा पर खास ध्यान दिया है।
6 – चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का बीमा मिल रहा है। हमने लंपी से गाय मरने पर 40 हजार प्रति गाय तक का मुआवजा दिया है। 7 – पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उद्योग का दर्जा दिया गया है।
8 – जनता की सबसे बड़ी ताकत वोट की होती है। इस ताकत के आगे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री भी नतमस्तक हो जाता है। इस वर्ष पहली बार मतदान करने वाले युवा अपने मत का जरूर प्रयोग करें।
9 – हेल्थ सेक्टर, नरेगा, इंदिरा रसोई जैसी योजनाओं में राजस्थान नंबर वन हैं। 10 – 15वीं बार झंडारोहण करने वाले अशोक गहलोत प्रदेश के दूसरा मुख्यमंत्री।
यह भी पढ़ें – 60 नए चेहरों को मौका देगी कांग्रेस, 8 मंत्रियों और 35 विधायकों का कट सकता है टिकट!
यह भी पढ़ें – 60 नए चेहरों को मौका देगी कांग्रेस, 8 मंत्रियों और 35 विधायकों का कट सकता है टिकट!