मंगलवार को पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल (Shahpura MLA Kailash Meghwal) को पार्टी से बगावत करने पर प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए। आदेश में लखावत ने उल्लेख किया कि विधानसभा चुनाव-2023 में भाजपा के प्राथमिक सदस्य रहते हुए मेघवाल शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत घोषित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
Rajasthan Election 2023 : सीएम गहलोत ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिया चैलेंज, बोले इस बात पर करें बहस
पार्टी ने उनको अनुशासन भंग का दोषी माना है। मेघवाल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने निर्णय किया था। गौरतलब है कि कैलाश मेघवाल शाहपुरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है।