CS Sudhansh Pant : सीएस सुधांश पंत ने मुख्यालय में कुछ ज़रूरी कमरों में जाकर फाइलों को खंगाला और कार्मिकों से जवाब-तलब किया। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों की हाजरी रजिस्टर को भी जांचा।
जयपुर•Feb 29, 2024 / 11:31 am•
Nakul Devarshi
राजस्थान में अपनी ही BJP सरकार के खिलाफ उतरे ABVP कार्यकर्ता, जानें क्यों कर डाला प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान?
हाजरी रजिस्टर जांचा, फाइलें खंगाली
सीएस सुधांश पंत ने मुख्यालय में कुछ ज़रूरी कमरों में जाकर फाइलों को खंगाला और कार्मिकों से जवाब-तलब किया। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों की हाजरी रजिस्टर को भी जांचा।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में BJP लोकसभा उम्मीदवारों के ऐलान का काउंटडाउन, यहां सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी की टॉप और काम की खबरें
कार्मिकों को दे डाली हिदायतें
[typography_font:14pt;” >सीएस सुधांश पंत ने कार्मिकों को समय पर दफ्तर पहुंचने, जनहित से जुड़े कार्यों को समयबद्ध निपटाने और पेंडिंग फाइलों को जल्द से जल्द निपटाने पर ज़ोर दिया। साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्यों को प्राथमिकता से समय पर पूरा करने की भी हिदायत दी।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : CS सुधांश पंत ने अब इस डिपार्टमेंट में मारा ‘छापा’, मच गया हड़कंप