जयपुर

Rajasthan News : मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना का नाम बदला, आदेश जारी

Rajasthan News : कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की एक और योजना में किया बड़ा बदलाव। मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना का नाम बदला दिया गया है। आदेश जारी किया गया है। जानें नया नाम क्या है?

जयपुरSep 06, 2024 / 09:59 am

Sanjay Kumar Srivastava

फाइल फोटो

Rajasthan News : कांग्रेस सरकार में शुरू हुई मुख्यमंत्री बोल गोपाल दूध योजना का नाम भाजपा सरकार ने बदल दिया गया है। अब इस योजना को पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के जाना जाएगा। मिड-डे मील योजना आयुक्तालय की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए हैं। योजना के शेष निर्देश और प्रावधान यथावत रहेंगे। मिड डे मील योजना आयुक्त विश्व मोहन शर्मा की ओर से जारी आदेश में योजना के नए नाम का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

अब दूध की जगह मोटा अनाज देने पर हो रहा है विचार

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बोल गोपाल दूध योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं के करीब 68 लाख बच्चों को स्कूलों में पाउडर दूध वितरित किया जाता है। सरकार अब दूध की जगह मोटा अनाज देने पर भी विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसको लेकर पिछले दिनों बयान जारी किया था।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : कांग्रेस सरकार का एक और फैसला बदलेगा! रिव्यू रिपोर्ट सरकार को भेजी, जल्द होगा फैसला

कांग्रेस सरकार की योजनाओं में भाजपा सरकार कर रही है बदलाव

भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस की योजनाओं में कुछ न कुछ बदलाव कर रही है। इससे पहले राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना का नाम बदलकर विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना किया गया। फिर इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई योजना किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना किया गया। अब भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर पन्नाधाय बाल गोपाल योजना कर दिया है।
यह भी पढ़ें –

… जब सीएम भजनलाल अपने शिक्षक को देख हुए भावुक, किया ऐसा काम सब चौंक गए

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना का नाम बदला, आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.