जयपुर

सीएम अशोक गहलोत हुए एक बच्चे की मासूमियत पर फिदा, वीडियो शेयर कर कही बड़ी बात

सीएम अशोक गहलोत ने एक बच्चे का वीडियो किया शेयर, लिखा बेटे खूब पढ़ो-लिखो

जयपुरApr 01, 2023 / 01:03 pm

sangita chaturvedi

सीएम अशोक गहलोत हुए एक बच्चे की मासूमियत पर फिदा, वीडियो शेयर कर कही बड़ी बात

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत अपने ट्विटर हैंडल पर एक बच्चे की तारीफ की है। उन्होंने उसका वीडियो भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया, महात्मा गांधी सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले प्यारे यश शर्मा ने कितनी मासूमियत से बाल गोपाल योजना के बारे में बताया है। बेटे खूब पढ़ो-लिखो, तरक्की करो। इस ट्वीट पर लाइक्स और कमेंट लगातार आ रहे हैं। इसको रीट्वीट किया जा रहा है। ये ट्वीट हजार बार से ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है।

लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्चे की तारीफ की और गहलोत सरकार की कई योजनाओं की। एक यूजर ने लिखा, गहलोत राज में यह संभव है। कुछ ने वीडियो को शानदार और ग्रेट बताया। वहीं कुछ यूजर्स ने इसको प्रसार प्रसार का तरीका बताया। साथ ही मांगें भी उठाई। लिखा, हमारे यहां पर सीमावर्ती क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का अभाव है।

बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को दूध का वितरण किया जा रहा है। ताकि कोई भी स्‍कूली बच्‍चा कुपोषण का शिकार न रहे। बाल गोपाल योजना की शुरुआत सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर के सिविल लाइन से की थी। जयपुर के बाद पूरे राजस्थान में एक साथ लॉन्च कर दिया गय।
आठवीं तक छात्रों को मिड डे मील के अलावा दूध दिया जाता है।

Hindi News / Jaipur / सीएम अशोक गहलोत हुए एक बच्चे की मासूमियत पर फिदा, वीडियो शेयर कर कही बड़ी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.