जयपुर

Rajasthan News : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना पर नया अपडेट, मंत्री अविनाश गहलोत ने दिया बड़ा जवाब

CM Anuprati Coaching Scheme : राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना पर नया अपडेट आया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में कहा वर्तमान सरकार ऐसी किसी भी योजना को बंद करने की मंशा नहीं रखती है जो राजस्थान के विद्यार्थियों के हित में हो।

जयपुरAug 05, 2024 / 03:18 pm

Sanjay Kumar Srivastava

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत

CM Anuprati Coaching Scheme : राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना पर नया अपडेट आया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत अधिकतम विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की दृष्टि से राज्य सरकार योजना को और बेहतर तरीके से लागू करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ऐसी किसी भी योजना को बंद करने की मंशा नहीं रखती है जो राजस्थान के विद्यार्थियों के हित में हो।

सदन में पूछे गए पूरक प्रश्नों का मंत्री ने दिया जवाब

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना प्रारम्भ की गई। जिसके तहत पहली बार 10 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का प्रावधान किया गया। इसके बाद प्रतिवर्ष विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाकर 15 हजार और फिर 30 हजार किया गया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष तक लगभग 20 से 22 हजार विद्यार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए इसमें संशोधन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान के डीजीपी ने पुलिस अफसरों को चेताया, लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 34 से अधिक अफसरों को चेतावनी पत्र जारी

वर्ष 2021-22 से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हुई थी शुरू

इससे पहले विधायक आदू राम मेघवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करवाए जाने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना वर्ष 2021-22 से प्रारम्भ की गई थी।

दिशा-निर्देशों के अनुसार होता है कोचिंग के लिए चयन

मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों का जिलेवार, वर्गवार एवं परीक्षावार सीटें आवंटित कर अभ्यार्थियों के आनलाइन आवेदन प्राप्त कर पात्र अभ्यर्थियों का मैरिट आधार पर विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोचिंग के लिए चयन किया जाता है।

बाड़मेर जिले में कुल 1357 लाभान्वित

मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक बाड़मेर जिले में कुल 1357 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिसके तहत वर्ष 2021-22 में 210, वर्ष 2022-23 में 375 तथा वर्ष 2023-24 में 772 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : अब सरकारी स्कूलों में अफसर लेंगे क्लास, जानें क्यों

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना पर नया अपडेट, मंत्री अविनाश गहलोत ने दिया बड़ा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.