आनासागर के लिए अजमेर प्रशासन का इनकार
पायलट प्रोजेक्ट जयपुर में मानसागर या फिर अजमेर के आनासागर, फायसागर को चिह्नित किया गया था। लेकिन आनासागर के लिए स्थानीय प्रशासन ने इनकार कर दिया। वहीं, बड़े प्रोजेक्ट के लिए बीसलपुर और माही बांध को जायजा लिया गया है। एक टीम ने कुछ माह पहले जायजा लिया था। यह भी पढ़ें – स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में चलेगी प्राइमरी कक्षाएं, टीचर की भी होगी भर्ती, CM भजनलाल ने दी मंजूरी
2- बांध, तालाब, झील में पानी का लेवल कम होता है या फिर तेज हवा चलती है तो पैनल को डेमेज होने से बचाना।
इसलिए भी पॉलिसी का इंतजार…
1- सामान्य प्लांट के मुकाबले लागत 25 से 30 प्रतिशत ज्यादा है। लागत को कम करना जरूरी।2- बांध, तालाब, झील में पानी का लेवल कम होता है या फिर तेज हवा चलती है तो पैनल को डेमेज होने से बचाना।