script… तो सीमेंट उद्योग में राजस्थान बन सकता है सिरमौर, आन्ध्रप्रदेश के बाद हम दूसरे नंबर पर | Rajasthan can become leader in cement industry we are second after Andhra Pradesh | Patrika News
जयपुर

… तो सीमेंट उद्योग में राजस्थान बन सकता है सिरमौर, आन्ध्रप्रदेश के बाद हम दूसरे नंबर पर

राजस्थान में सरकार इच्छा शक्ति दिखाए तो प्रदेश सीमेंट उत्पादन में सिरमौर बन सकता है।

जयपुरNov 21, 2024 / 08:25 am

Lokendra Sainger

Cement Production in Rajasthan: राजस्थान में खनिज संपदा के अकूत भंडार मौजूद है। राज्य सरकार इच्छा शक्ति दिखाए तो प्रदेश सीमेंट उत्पादन में सिरमौर बन सकता है। देश में सीमेंट उत्पादन में आंध्र प्रदेश के बाद राजस्थान अभी दूसरे पायदान पर है। राइजिंग राजस्थान समिट में सीमेंट क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश भी आने की संभावना है। खान विभाग अकेले सीमेंट क्षेत्र में ही 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों को लेकर समझौता पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करा चुका है।
सरकार इस निवेश को धरातल पर उतारने को लेकर इच्छाशक्ति दिखाए तो राजस्थान देश में सीमेंट उत्पादन में पहले नंबर पर आने के साथ ही राज्य सरकार का भी राजस्व बढ़ेगा। देश की आजादी से पहले राजस्थान में करीब 109 साल पहले सीमेंट फैक्ट्री 1915 में बूंदी जिले के लाखेरी में स्थापित हुई थी। यह प्रदेश की पहली सीमेंट फैक्ट्री थी। अब राज्य में सीमेंट फैक्ट्रियों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। इनमें सालाना 74 मिलियन टन सीमेंट तैयार हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 2 सीमेंट फैक्ट्री निर्माणाधीन है। इन फैक्ट्रियों की भी उत्पादन क्षमता सालाना 3.5 मिलियन टन है। इस तरह सीमेंट का सालाना उत्पादन 77.5 मिलियन टन हो जाएगा।

सरकार ये करे…..

सीमेंट उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर सरकार जमीन अधिग्रहण और चरागाह जमीनों से जुड़े मामलों के निपटारे में तेजी लाए। अभी इन अड़चनों के चलते कई खानों में खनन नहीं हो पा रहा है। जैसलमेर में ट्रांसपोर्ट को बढ़ाए तो वहां सीमेंट का बड़ा हब बन सकता है।

तालमेल से करें काम तो आ सकते नंबर वन पर

राइजिंग राजस्थान में अकेले सीमेंट क्षेत्र में ही खान विभाग 35 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आने का दावा कर रहा है। यह निवेश वर्तमान में चल रहे सीमेंट फैक्ट्रियों की उत्पादन क्षमता में विस्तार और नए प्लांट लगाने सहित विभिन्न कार्यों के लिए आएगा। यदि यह निवेश जमीन पर जल्दी उतारने को लेकर राज्य सरकार ने उद्यमियों के साथ तालमेल बिठाकर काम किया तो राजस्थान सीमेंट उत्पादन में पहले नंबर पर आ सकता है।

इन जिलों में सीमेंट उत्पादन

प्रदेश में सीमेंट उत्पादन चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, उदयपुर, सिरोही सहित अन्य कई जिलों में हो रहा है। इन जिलों के साथ ही अन्य जिलों में निवेश को लेकर नए एमओयू हुए हैं। यह आठ कंपनियों के साथ हुए हैं। कंपनियों ने 15 हजार करोड़ से लेकर 160 करोड़ तक के एमओयू किए हैं।

Hindi News / Jaipur / … तो सीमेंट उद्योग में राजस्थान बन सकता है सिरमौर, आन्ध्रप्रदेश के बाद हम दूसरे नंबर पर

ट्रेंडिंग वीडियो