सीएम से मिले छह से ज्यादा मंत्री
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से रविवार को दिया कुमारी, मदन दिलावर, गजेन्द्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल, ओटाराम देवासी, मंजू बाघमार, गौतम दक ने मुलाकात की। इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, गौतम दक ने मुलाकात की। भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर भी जयपुर में मौजूद हैं। उनसे मिलने भी अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत पहुंचे।
इन महत्वपूर्ण विभागों के लिए लॉबिंग
सरकार में हर मंत्री बड़ा विभाग चाहता है। भजनलाल सरकार में भी नगरीय विकास विभाग, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बिजली, खनिज-उद्योग, परिवहन, कृृषि-सहकारिता, राजस्व जैसे बड़े विभागों के लिए लॉबिंग जारी है। हर मंत्री इनमें से ही विभाग लेना चाहता है। हालांकि, कुछ मंत्री दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि यहां लॉबिंग करने से क्या होगा। सब कुछ दिल्ली से ही तय हो रहा है। विभाग भी दिल्ली से ही तय होकर आएंगे।
नए साल में शिक्षा विभाग देगा गिफ्ट, इन पदों पर होगी भर्ती, शिक्षकाें और छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं
शिक्षा पर संघ का विशेष फोकस
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार आरएसएस का सबसे ज्यादा फोकस स्कूली, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा पर विशेष फोकस है। संघ पृष्ठभूमि के किसी मंत्री को यह विभाग देने की संभावनाएं सबसे ज्यादा है। पहले भी भाजपा सरकारों में ये विभाग वासुदेव देवनानी के पास ही रहे थे। देवनानी अब अब विधानसभा अध्यक्ष हैं।