bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan Cabinet: भजनलाल सरकार में विभागों के लिए लॉबिंग शुरू, इन सात मंत्रियों काे मिलेंगे बड़े विभाग !

Rajasthan Cabinet Expansion: प्रदेश में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद भजनलाल सरकार ने शनिवार को अपना मंत्रिमंडल बना लिया। अब मंत्रियों में विभागों के बंटवारों को लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है। कई मंत्री रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले तो कुछ ने प्रदेश भाजपा कार्यालय जाकर अध्यक्ष सीपी जोशी से भी भेंट की।

जयपुरJan 01, 2024 / 07:27 am

Kirti Verma

Rajasthan Cabinet Expansion: प्रदेश में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद भजनलाल सरकार ने शनिवार को अपना मंत्रिमंडल बना लिया। अब मंत्रियों में विभागों के बंटवारों को लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है। कई मंत्री रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले तो कुछ ने प्रदेश भाजपा कार्यालय जाकर अध्यक्ष सीपी जोशी से भी भेंट की।
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन के पांच-छह दिन बाद विभागों का बंटवारा हुआ था। ऐसे में यहां भी माना जा रहा है कि अभी विभागों के बंटवारे में समय लग सकता है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, किरोड़ी लाल मीना, गजेन्द्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मदन दिलावर, बाबूलाल खराड़ी को बड़े विभाग देने की चर्चा सियासी हलकों में तेजी से दौड़ रही है। इसी बीच मंत्रिमंडल में शामिल हुए कई अन्य मंत्री भी इस जुगाड़ में लग गए हैं कि उन्हें बड़े विभाग मिलें। इसके लिए मंत्री अभी से जयपुर से लेकर दिल्ली तक मिलने और फोन कर अपने पक्ष में लॉबिंग करने में जुट गए हैं।

सीएम से मिले छह से ज्यादा मंत्री
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से रविवार को दिया कुमारी, मदन दिलावर, गजेन्द्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल, ओटाराम देवासी, मंजू बाघमार, गौतम दक ने मुलाकात की। इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, गौतम दक ने मुलाकात की। भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर भी जयपुर में मौजूद हैं। उनसे मिलने भी अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत पहुंचे।

इन महत्वपूर्ण विभागों के लिए लॉबिंग
सरकार में हर मंत्री बड़ा विभाग चाहता है। भजनलाल सरकार में भी नगरीय विकास विभाग, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बिजली, खनिज-उद्योग, परिवहन, कृृषि-सहकारिता, राजस्व जैसे बड़े विभागों के लिए लॉबिंग जारी है। हर मंत्री इनमें से ही विभाग लेना चाहता है। हालांकि, कुछ मंत्री दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि यहां लॉबिंग करने से क्या होगा। सब कुछ दिल्ली से ही तय हो रहा है। विभाग भी दिल्ली से ही तय होकर आएंगे।

 

यह भी पढ़ें

नए साल में शिक्षा विभाग देगा गिफ्ट, इन पदों पर होगी भर्ती, शिक्षकाें और छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं

शिक्षा पर संघ का विशेष फोकस
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार आरएसएस का सबसे ज्यादा फोकस स्कूली, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा पर विशेष फोकस है। संघ पृष्ठभूमि के किसी मंत्री को यह विभाग देने की संभावनाएं सबसे ज्यादा है। पहले भी भाजपा सरकारों में ये विभाग वासुदेव देवनानी के पास ही रहे थे। देवनानी अब अब विधानसभा अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़ें

युवाओं को नए साल में मिलेगा नौकरी का मौका, जनवरी से हो जाएगी शुरुआत, ये होंगी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तारीख



Hindi News / Jaipur / Rajasthan Cabinet: भजनलाल सरकार में विभागों के लिए लॉबिंग शुरू, इन सात मंत्रियों काे मिलेंगे बड़े विभाग !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.