scriptराजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन, सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने ली मंत्री पद की शपथ | Rajasthan cabinet expansion Kirodi Lal Meena takeen oath oath as minis | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन, सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने ली मंत्री पद की शपथ

राजस्थान में शनिवार को राज्य सरकार का मंत्रिमंडल गठित हो गया। सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा को शपथ दिलाई गई। किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर से विधायक है।

जयपुरDec 30, 2023 / 03:32 pm

Kamlesh Sharma

राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन, सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने ली मंत्री पद की शपथ

राजस्थान में शनिवार को राज्य सरकार का मंत्रिमंडल गठित हो गया। सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा को शपथ दिलाई गई। किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर से विधायक है।

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को राज्य सरकार का मंत्रिमंडल गठित हो गया। सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा को शपथ दिलाई गई। किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर से विधायक है। किरोड़ी लाल मीणा ने करीब 25 हजार से वोटों से जीत दर्ज की थी। किरोड़ी लाल मीणा ने करीब 25 हजार से वोटों से जीत दर्ज की थी। किरोड़ी लाल मीणा के बाद गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैया लाल चौधरी, सुमित गोदारा ने मंत्री पद की शपथ ली है। भजनलाल शर्मा ने 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सीएम की शपथ के साथ ही दो डिप्टी सीएम की शपथ भी हुई थी।

किरोड़ी लाल मीणा का प्रोफाइल
-शिक्षा- एमबीबीएस
-पिता का नाम -मनोहर लाल मीणा
-माता का नाम -फूला देवी
– उम्र -72 (3 नवंबर 1951)
– व्यवसाय- एक राजनेता और पेशे से चिकित्सक
– परिजन- पत्नी गोलमा देवी मीणा

6 बार के विधायक, दो बार लोकसभा और एक बार रहे राज्य सभा सांसद
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। वे सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीते हैं। दोनों बार ही वे भाजपा के टिकट पर जीते हैं। इन्होंने यहां से पहला चुनाव 2003 में लड़ा और विधायक बने। 2003 से 2007 तक भाजपा सरकार में केबिनेट मंत्री रह चुके हैं। तब इनके पास खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आपदा प्रबंधन एवं सहायता और श्रम विभाग व योजना था। इनका जन्म 3 नवंबर 1951 को हुआ। ये पेशे से चिकित्सक हैं। ये दौसा जिले की महवा तहसील के रहने वाले हैं।

राजनीतिक कॅरियर
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाईमाधोपुर क्षेत्र से तीसरी बार जीते हैं। सबसे पहले ये 1989 से 1991 तक सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे। इसके बाद ये 2003 से 2008 तक सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। इस बार फिर तीसरी बार ये सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं। हालांकि उनके राजनैतिक कॅरियर की बात की जाए तो अब तक वे दो बार लोकसभा सांसद, एक बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। वहीं पांच बार विधायक रह चुके हैं। इनमें 1985 से 1989 तक महवा विधानसभा क्षेत्र, 1998 से 2003 तक बामनवास, 2003 से 2008 सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र, 2008 से 2009 तक टोडाभीम और 2013 से 2017 तक लालसोट से विधायक रहे हैं।

https://youtu.be/ADWZd3nVDXI

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन, सबसे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने ली मंत्री पद की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो