scriptRajasthan Bypoll: 7 जिलों में अब तक कुल 92.68 करोड़ रुपए की जब्ती, दौसा जिले में सर्वाधिक 21.89 करोड़ रुपए पकड़े गए | Rajasthan Bypoll: Rs 92.68 crore has been seized so far in 7 districts | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Bypoll: 7 जिलों में अब तक कुल 92.68 करोड़ रुपए की जब्ती, दौसा जिले में सर्वाधिक 21.89 करोड़ रुपए पकड़े गए

Rajasthan Bypoll: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रवर्तन एजेंसियों ने 7 जिलों में अब तक कुल 92.68 करोड़ रुपये की जब्त की है।

जयपुरNov 08, 2024 / 09:56 pm

Suman Saurabh

Rajasthan Bypoll: Rs 92.68 crore has been seized so far in 7 districts

दौसा जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान विभिन्न एजेंसियां ने 7 जिलों में अब तक कुल 92.68 करोड़ रुपये की नकद एवं अवैध शराब सहित अन्य सामग्री जब्त की है। सर्वाधिक 76.07 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती राजस्थान पुलिस ने की है। 7 जिलों में कुल मिलाकर 4.22 करोड़ रुपये नकद राशि पकड़ी गई है। 5.52 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब और 42 लाख रुपये कीमत के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। लगभग 1.2 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी आदि कीमती धातुएं जब्त की गई हैं। दौसा जिले में कुल 21.89 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती हुई है। नागौर में 14.51 करोड़ रुपये और अलवर जिले में 13.52 करोड़ रुपये की अवैध नकदी और वस्तुएं पकड़ी गई हैं।

दौसा, झुंझुनूं और अलवर में बड़ी कार्रवाई

दौसा जिले में एक वाहन से 1.96 करोड़ रुपये नकद राशि जब्त की गई है। झुंझुनूं जिले के बगड़ में भी नाकेबंदी के दौरान बीते 3.4 लाख रुपये नकद और लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के सोने की जब्ती की गई। एक अन्य प्रकरण में अलवर जिले में एक नाके पर वाहनों की तलाशी कर जांच टीमों ने दो कारों से कुल 36.95 लाख रुपये नकद जब्त किए। दौसा में ही एक कंटेनर में खाद्य सामग्री की आड़ में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। इस कंटेनर में हरियाणा में निर्मित अवैध शराब पकड़ी गई, जिसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये है।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव प्रक्रिया को धन-बल के प्रभाव से मुक्त रखने के प्रयास को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा गठित उड़न दस्ते एवं पुलिस आदि एजेंसियां सक्रिय है। जो परस्पर समन्वय के साथ ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। 

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll: 7 जिलों में अब तक कुल 92.68 करोड़ रुपए की जब्ती, दौसा जिले में सर्वाधिक 21.89 करोड़ रुपए पकड़े गए

ट्रेंडिंग वीडियो