हॉट सीट सलूम्बर में भाजपा इमोशनल कार्ड
भाजपा ने हॉट सीट सलूम्बर पर इमोशनल कार्ड खेला। अमृतलाल मीना के निधन के बाद खाली हुई सलूम्बर सीट से उनकी पत्नी को उतारा गया है। वह सेमारी से 3 बार सरपंच रह चुकी हैं। सेमारी को नगर पालिका का दर्जा मिला तो शांता देवी को नगरपालिका अध्यक्ष मनोनीत किया गया। ये वर्तमान में भी इसी पद पर हैं। पार्टी यहां सहानुभूति का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा आलाकमान की उम्मीद है कि वह अपनी रणनीति में कामयाब हो जाएगी। भाजपा इस सीट पर लगातार तीन बार से चुनाव जीत रही है। अमृतलाल मीना साल 2013 में पहली बार सलूंबर से विधायक चुने गए। इसके बाद 2018 और 2023 में विधानसभा पहुंचे थे। यह भी पढ़ें
Rajasthan By-election : जगमोहन मीना का दावा जीतेंगे चुनाव, कहा-सामने कोई भी प्रत्याशी हो, चिंता नहीं
टिकट जनता की बदौलत मिला – शांता देवी मीना
सलूंबर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा से टिकट मिलने के बाद शांता देवी मीना ने कहा मुझे कार्यकर्ता और जनता की बदौलत टिकट मिला है, मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करूंगी। दिवंगत विधायक अमृतलाल मीना के जो सपने थे, उन्हें हम सब मिलकर पूरा करने का काम करेंगे।जितेश कटारा एक बार फिर BAP से उम्मीदवार
भारतीय आदिवासी पार्टी ने सलूम्बर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जितेश कटारा को उम्मीदवार बनाया हैं। पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से कटारा को ही उम्मीदवार बनाया था। वे तीसरे नंबर पर रहे थे। यह भी पढ़ें