scriptRajasthan Bypoll: खींवसर में कांग्रेस-RLP की बढ़ी मुश्किलें, दुर्ग सिंह चौहान ने थामा BJP का दामन | Rajasthan Bypoll Congress-RLP troubles increased in Rajasthan Khinvsar Durg Singh Chauhan joined BJP | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Bypoll: खींवसर में कांग्रेस-RLP की बढ़ी मुश्किलें, दुर्ग सिंह चौहान ने थामा BJP का दामन

विधानसभा चुनाव 2023 में निर्दलीय के तौर पर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले दुर्ग सिंह चौहान ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया है।

जयपुरOct 26, 2024 / 08:46 am

Lokendra Sainger

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चुनावी गर्माहट बढ़ती जा रही है। सातों विधानसभा सीट पर जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से प्रयास में जुटी हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने खींवसर में कांग्रेस और आरएलपी को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 में निर्दलीय के तौर पर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले दुर्ग सिंह चौहान को शामिल किया है। दुर्ग सिंह ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ शुक्रवार देर शाम भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा।

RLP और कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किलें

खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी का खासा प्रभाव है। ऐसे में खींवसर जीतना भाजपा के बड़ी चुनौती है। विधानसभा चुनाव 2023 में दुर्ग सिंह चौहान ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़कर करीब 15 हजार वोट हासिल किए थे। दुर्ग सिंह के भाजपा में शामिल होने से खींवसर विधानसभा सीट भाजपा के लिहाज से मजबूत होगी।

खींवसर में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रतन चौधरी और भाजपा ने रेवंतराम डांगा को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि आरएलपी ने प्रत्याशी के तौर पर कनिका बेनीवाल के नाम का एलान किया। ऐसे में खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll: खींवसर में कांग्रेस-RLP की बढ़ी मुश्किलें, दुर्ग सिंह चौहान ने थामा BJP का दामन

ट्रेंडिंग वीडियो