scriptRajasthan Bypoll: राजस्थान की 7 सीटों पर मुकाबला तय, 2 पर BAP, 1 पर RLP और 2 पर निर्दलीय देंगे टक्कर | Rajasthan Bypoll BAP will contest on 2 seats, RLP on 1 seat and independents on 2 seats | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Bypoll: राजस्थान की 7 सीटों पर मुकाबला तय, 2 पर BAP, 1 पर RLP और 2 पर निर्दलीय देंगे टक्कर

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा को अपने बागियों को मनाने में सफलता मिल गई, वहीं कांग्रेस का एक सीट पर बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटा है।

जयपुरOct 31, 2024 / 08:47 am

Anil Prajapat

Rajasthan upchunav 2024
Rajasthan Upchunav 2024: जयपुर। राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। नाम वापसी का काम पूरा होने के बाद सात में से पांच सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबल होता नजर आ रहा है। वहीं दो सीटों पर भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों का सीधा मुकाबला है। त्रिकोणीय मुकाबले वाली पांच सीटों में से दो पर बीएपी, एक पर आरएलपी और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों को टक्कर देते नजर आएंगे। भाजपा को अपने बागियों को मनाने में सफलता मिल गई, वहीं कांग्रेस का एक सीट पर बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटा है।

सात सीटों पर मुकाबले की है ये तस्वीर

Deoli-Uniara By Election
देवली-उनियाराः गत विधानसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस के पास थी। इस बार कांग्रेस ने नए चेहरे कस्तूर चंद मीणा को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर को चुनाव में उतारा है। यहां से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने भी ताल ठोक दी है। इस वजह से कांग्रेस प्रत्याशी के सामने यहां ज्यादा चुनौती खड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ें

देवली उनियारा सीट पर भाजपा-कांग्रेस ने जातीय संतुलन का फिर खेला दांव, जानिए क्या है सीट का गणित

Khinvsar By Election
खींवसरः पिछले चुनाव में यह सीट आरएलपी ने जीती थी। अब यहां से भाजपा ने जिसे पहले प्रत्याशी बनाया था, उन्हीं रेवतराम डागा को फिर से मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने रतन चौधरी और आरएलपी ने कनिका बेनीवाल नए चेहरे मैदान में उतारे हैं। यहां एक राजपूत नेता को भाजपा ने अपने पक्ष में कर लिया है। सबसे ज्यादा चुनौती इस सीट पर आरएलपी के लिए है। लम्बे समय से आरएलपी ही यह सीट जीतती आ रही है।
Jhunjhunu By Election
झुंझुनूंः यह सीट कांग्रेस की परम्परागत सीटों में मानी जाती है। लम्बे समय से सीट कांग्रेस के ओला परिवार के पास ही रही है। इस बार भी कांग्रेस ने ओला परिवार के अमित ओला पर भरोसा जताया है। वहीं, भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बागी हुए नेता राजेन्द्र भांबू को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां से पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने भी ताल ठोक रखी है। उनकी पत्नी निशा कंवर भी चुनाव मैदान में है। इसलिए यहां रोचक त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। पूर्व मंत्री के मैदान में उतरने से भाजपा और कांग्रेस दोनों को वोट बैंक में सैंध का डर सता रहा है।
यह भी पढ़ें

नाम वापसी के बाद इस सीट पर चौंकाने वाला मामला, पूर्व मंत्री के खिलाफ पत्नी ने ठोकी ताल

Salumbar By Election
सलूम्बरः तीन बार से यह सीट भाजपा के खाते हैं। फिर बाजी मारन के लिए भाजपा ने यहां सहानुभूति कार्ड खेलने के लिए पूर्व विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता मीणा को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने पंचायत समिति प्रधान रेशमा को नए चेहरे के रूप में मौका दिया है। पूर्व सांसद की नाराजगी से यहां कांग्रेस को भितरघात का भी डर है। वहीं, बीएपी प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा के मैदान में उतरने से भी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
chorasi By Election
चौरासीः यह सीट बीएपी के खाते में थी। अब बीएपी फिर जोर लगा रही है। पिछले दो चुनावों से इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। दोनों ही दलों के लिए यह सीट अब भी चुनौती बनी हुई है। यहां से तीनों ही दलों ने नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है। इसलिए मुकाबला कड़ा और रोचक बन गया है।

यहां भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला

दौसा और रामगढ़ सीटों पर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। रामगढ़ में भाजपा को अपने बागी को मनाने में सफलता मिल चुकी है। इस स्थिति में दोनों ही सीटों पर सीधा कांटे की भिड़ंत होगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll: राजस्थान की 7 सीटों पर मुकाबला तय, 2 पर BAP, 1 पर RLP और 2 पर निर्दलीय देंगे टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो