भाजपा 40 में से 39 प्रचार में रहे सक्रिय
भाजपा की ओर से जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों में से 39 ने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया केवल भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ही पूरे चुनाव से दूर रहीं। वे ना किसी सीट पर प्रचार करने गई और न ही किसी भी चुनावी गतिविधि में नजर आई। वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने जयपुर से चुनावों की मॉनिटरिंग की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पिछले दिनों दावा किया था कि राजे चुनाव प्रचार में नजर आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी नामांकन सभाओं के दौरान एकाध जगह ही सक्रिय दिखे। इसके अलावा वे चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए। भूपेन्द्र यादव रामगढ़ तक ही सीमित रहे।कांग्रेस: पांच स्टार प्रचारक नहीं आए नजर
कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची से 5 बड़े नेताओं ने प्रचार से दूरी बनाए रखी। इनमें से कई स्टार प्रचारक नियुक्ति से लेकर प्रचार समाप्ति तक कहीं नजर नहीं आए। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा टिकट वितरण से पहले कोर कमेटी की हुई बैठक में शामिल हुए। लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद वे प्रदेश के दौरे पर नहीं आए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने भी कोर कमेटी की बैठक के बाद चुनावी प्रक्रिया में कहीं नहीं दिखे। इनके अलावा स्टारप्रचारकों की सूची में शामिल राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री रामलाल जाट और राज्यसभा सांसद नीरज डांगी भी प्रचार में किसी भी सीट पर नहीं दिखे।
यह भी पढ़ें